HP Politics: सीएम सुक्खू बोले- विमल नेगी की माैत पर सियासत गलत, जयराम को राजनीतिक फोबिया

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मौत पर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को राजनीतिक फोबिया हो गया है। इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं। प्रेस काॅन्फ्रेंस की जगह जयराम को सीबीआई को सहयोग करना चाहिए। उनके पास विमल नेगी की मौत से संबंधित कागजात हैं, तो सीबीआई को दें। इनकी पार्टी के पास भी कोई कागजात हैं तो उसे भी जांच एजेंसी को देना चाहिए। ओकओवर में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हर रोज विमल नेगी की मौत पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विमल नेगी की मृत्यु पर हम दुखी हैं और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज की और एसआईटी गठित की थी। विमल नेगी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उनकी सहानुभूति विमल नेगी के परिवार के साथ है। हमने जो एसआईटी गठित की थी, उसकी रिपोर्ट को भी हाईकोर्ट में रखा गया। इस न्याय की लड़ाई में हम सीबीआई को पूरी तरह सहयोग देंगे। सरकार विमल नेगी के परिजनों के साथ खड़ी है। भाजपा इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही है। नेता प्रतिपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह इस मामले में बेवजह बयानबाजी किए जा रहे हैं। सरकार भी चाहती है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, लेकिन इस पर राजनीति करना गलत है।

#CityStates #Shimla #CmSukhvinderSukhu #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Politics: सीएम सुक्खू बोले- विमल नेगी की माैत पर सियासत गलत, जयराम को राजनीतिक फोबिया #CityStates #Shimla #CmSukhvinderSukhu #VaranasiLiveNews