Shimla News: सुक्खू बोले- आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर किया जाएगा विचार

प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिमला में अध्यक्ष सत्या रांटा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आशा कार्यकर्ताएं प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने और उनके लिए नीति बनाने की मांग रखी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते उनकी मांगें पूरी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के विभिन्न कार्यक्रमों और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के प्रयासों की सराहना की और उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौजूद रहे।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #CmSukhvinderSukhuStatement #AshaWorkers #AshaWorkersDemands #AshaWorkersHimachal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: सुक्खू बोले- आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर किया जाएगा विचार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSukhu #CmSukhvinderSukhuStatement #AshaWorkers #AshaWorkersDemands #AshaWorkersHimachal #VaranasiLiveNews