Karnataka: 'उपलब्धियों का श्रेय लेकर कर्नाटक की सफलता चुरा रहे...', अश्विनी वैष्णव पर भड़के CM सिद्धारमैया
कर्नाटक की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति को लेकर केंद्र और राज्य के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कर्नाटक की सफलता का श्रेय हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की मेहनत से मिली उपलब्धियों को केंद्र अपने खाते में डालने की कोशिश कर रहा है, जबकि जमीनी काम कर्नाटक सरकार ने किया है। यह विवाद तब सामने आया जब अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'मेक इन इंडिया' की सफलता स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने एक पोस्ट में फॉक्सकॉन की कर्नाटक इकाई में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की खबर साझा की थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र कर्नाटक की उपलब्धियों को अपने प्रचार का हिस्सा बना रहा है। डबल इंजन सरकार पर सवाल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डबल इंजन सरकार की अवधारणा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि केंद्र और भाजपा शासित राज्यों में इतनी तालमेल वाली सरकारें हैं, तो वे कर्नाटक जैसी प्रगति क्यों नहीं कर पा रहीं। उन्होंने कहा कि जब उपलब्धियां दिखाने के लिए कुछ नहीं होता, तब दूसरों के काम को अपना बताने की कोशिश की जाती है। ये भी पढ़ें-'हम बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का समर्थन करते हैं', तारिक रहमान की घर वापसी पर भारत फॉक्सकॉन निवेश बना बहस का केंद्र ताइवान की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन का भारत में दूसरा सबसे बड़ा संयंत्र देवनहल्ली में स्थित है। यह इकाई बंगलूरू के पास है और यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। सिद्धारमैया ने कहा कि निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल, जमीन, बुनियादी ढांचा और नीतिगत सहयोग राज्य सरकार ने दिया, इसलिए श्रेय भी कर्नाटक को मिलना चाहिए। मेक इन इंडिया बनाम राज्य की मेहनत मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि 'मेक इन इंडिया' सच में सफल है, तो भाजपा शासित राज्यों में भी वैसी ही औद्योगिक तस्वीर दिखनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल प्रचार कर रही है, जबकि असली काम राज्यों ने किया है। सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक आगे भी निवेश और रोजगार के मामले में नेतृत्व करता रहेगा और श्रेय की राजनीति से पीछे नहीं हटेगा। अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #Karnataka #Indianpolitics #Makeinindia #Foxconn #Siddaramaiah #Ashwinivaishnaw #Bjp #Congress #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:47 IST
Karnataka: 'उपलब्धियों का श्रेय लेकर कर्नाटक की सफलता चुरा रहे...', अश्विनी वैष्णव पर भड़के CM सिद्धारमैया #IndiaNews #National #Karnataka #Indianpolitics #Makeinindia #Foxconn #Siddaramaiah #Ashwinivaishnaw #Bjp #Congress #VaranasiLiveNews
