Chamba News: चैहणी पास सड़क निर्माण की फिजिबिलिटी चेक करने के सीएम ने दिए आदेश

पांगी (चंबा)। जनजातीय क्षेत्रों में शुमार पांगी घाटी के लोगों के लिए राजधानी शिमला से राहत भरी खबर है। शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी की बैठक में एक अहम फैसला हुआ है। इस फैसले के तहत अब पांगी घाटी साल के छह महीने नहीं बल्कि महज दो महीने ही जिला मुख्यालय से कटी रहेगी। सरकार ने चैहणी पास सड़क निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इसे हरी झंडी दे दी है।यह मामला जनजातीय सलाहकार सदस्य चुनी लाल शर्मा ने प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव की गंभीरता को समझा और लोक निर्माण विभाग को तत्काल प्रभाव से चैहणी पास सड़क निर्माण के लिए फिजिबिलिटी चेक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग को मार्च महीने तक इसकी फिजिबिलिटी चेक करके टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पांगी घाटी की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद कठिन हैं। वर्तमान में घाटी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग सचे जोत है, जो समुद्र तल से लगभग 4400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इतनी अधिक ऊंचाई होने के कारण यहां भारी बर्फबारी होती है और रास्ता बहाल करने में विभाग को पसीने छूट जाते हैं। अब जिस चैहणी पास सड़क के निर्माण की बात हो रही है, वह भौगोलिक रूप से सचे जाेत से काफी बेहतर स्थिति में है। चैहणी पास की ऊंचाई करीब 3400 मीटर है, जो सचे जोत से 1000 मीटर कम है। ऊंचाई कम होने का सीधा मतलब है कि यहां बर्फबारी का असर मुख्य दर्रे के मुकाबले कम होगा और सड़क को बहाल रखना आसान होगा। इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम चैहणी पास और सचे जोत का तुलनात्मक अध्ययन करेगी। फिजिबिलिटी चेक के दौरान एक्सपर्ट्स यह देखेंगे कि चैहणी पास सड़क निर्माण में कितने ग्लेशियर रास्ते में आएंगे और भौगोलिक चुनौतियां क्या होंगी। अगर दूरी की बात करें तो अभी किलाड़ से बैरागढ़ तक साच पास के रास्ते दूरी करीब 72 किलोमीटर पड़ती है। वहीं, अगर चैहणी पास से सड़क का निर्माण होता है तो देवीकोठी से मिंधल माता तक का यह सफर सिमटकर महज 25 किलोमीटर रह जाएगा।जनजातीय सलाहकार सदस्य चुनी लाल शर्मा ने बताया कि वह इस महत्वपूर्ण प्रश्न को पिछले दो सालों से लगातार मुख्यमंत्री की ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी के पटल पर रखते आ रहे हैं। पिछली सरकारों या बैठकों में इस पर उतनी गंभीरता नहीं दिखाई गई लेकिन, इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने न केवल इसे गहनता से सुना बल्कि तुरंत विभाग को एक्शन लेने के आदेश भी दे दिए। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से पांगी घाटी दिसंबर माह तक जिला मुख्यालय चंबा से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ी रहेगी।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चैहणी पास सड़क निर्माण की फिजिबिलिटी चेक करने के सीएम ने दिए आदेश #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews