हांसी में सीएम नायब सैनी की विकास रैली: आज जिला बनाने के वादे पर लग सकती है मुहर, पिछले 12 साल से उठी मांग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव के बाद मंगलवार को पहली बार हांसी में विकास रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने 17 अगस्त 2024 को अनाज मंडी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हांसी को पूर्ण जिला बनाने का वादा किया था। उम्मीद है सुबह 9.30 बजे नई ऑटो मार्केट में होने वाली रैली में यह वादा आज पूरा करेंगे। हांसी सहित पूरे जिलेवासियों की निगाहें उनके संबोधन पर टिकीं रहेंगी। जिलाधीश महेंद्र पाल ने मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर धारा 163 लागू की है। हांसी को जिला बनाने की मांग पिछले 12 वर्षों से उठाई जा रही है। जन आशीर्वाद रैली में सीएम ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हांसी में डीसी बैठेगा। ऐसे में बीते एक सप्ताह से चर्चाएं गर्म हैं। भाजपा से जुड़े नेता जिला बनने की घोषणा को लेकर आश्वस्त हैं। प्रशासन की ओर से भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। हांसी लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय तय करने की तैयारी की जा चुकी है।

#CityStates #Hisar #Haryana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 08:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हांसी में सीएम नायब सैनी की विकास रैली: आज जिला बनाने के वादे पर लग सकती है मुहर, पिछले 12 साल से उठी मांग #CityStates #Hisar #Haryana #VaranasiLiveNews