पूर्व भाजपा सरकार के कार्याें का श्रेय लेने इंदौरा आ रहे सीएम : रीता

कहा, बाढ़ से मंड में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जगह जश्न मना रही कांग्रेससंवाद न्यूज एजेंसीइंदौरा (कांगड़ा)। कांग्रेस पूर्व भाजपा सरकार के स्वीकृत विकास कार्यों का ही भूमि पूजन और उद्घाटन कर रही है। मिनी सचिवालय, 33 केवी सब-स्टेशन सहित कई विकास कार्य भाजपा सरकार की देन हैं, जिनका श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री इंदौरा आ रहे हैं। यह बात सोमवार को विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की ग्राम पंचायत सुरडवां के गांव घघवां में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में पूर्व विधायक रीता धीमान ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 और 2025 की बाढ़ में मंड क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो हेक्टेयर भूमि बह गई, लेकिन प्रभावित किसानों को आज तक कोई मुआवजा नहीं मिला। दूसरी ओर सरकार इंदौरा उत्सव के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से टूटे रास्ते आज तक नहीं बन पाए हैं, इसके बावजूद जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह जश्न लोगों की बर्बादी का है या किसानों को मुआवजा न मिलने का। कार्यक्रम में गांव के नौ परिवारों के सदस्य पूर्व विधायक रीता धीमान की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

#CMIsComingToIndoraToTakeCreditForTheWorksDoneByThePreviousBJPGovernment:Rita #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूर्व भाजपा सरकार के कार्याें का श्रेय लेने इंदौरा आ रहे सीएम : रीता #CMIsComingToIndoraToTakeCreditForTheWorksDoneByThePreviousBJPGovernment:Rita #VaranasiLiveNews