Dehradun News: सीएम ने एथलीट कलम सिंह बिष्ट को किया सम्मानित
- ओमान में 120 किलोमीटर अल्ट्रा मैराथन जीत चुके हैं बिष्टअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओमान में 120 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन जीतने वाले एथलीट कलम सिंह बिष्ट को सम्मानित किया।चमोली के विकासखंड देवाल, ग्राम मुंदोली निवासी, पूर्व सैनिक एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट कलम सिंह बिष्ट ने सीएम धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा किग बिष्ट की यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। रेगिस्तानी और पथरीले मार्गों पर आयोजित इस कठिन प्रतियोगिता में दुनिया के हजारों एथलीटों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है।बिष्ट पूर्व में भारतीय सेना की प्रतिष्ठित चौथी गढ़वाल राइफल में सेवाएं दे चुके हैं, उनका सैन्य अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं समर्पण आज भी उनके व्यक्तित्व में दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को कलम सिंह बिष्ट के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है। वहीं, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी कलम सिंह बिष्ट को उनकी इस उपलब्धी के लिए सम्मानित किया।
#CMHonoredAthleteKalamSingh Bisht #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:32 IST
Dehradun News: सीएम ने एथलीट कलम सिंह बिष्ट को किया सम्मानित #CMHonoredAthleteKalamSingh Bisht #VaranasiLiveNews
