Gurugram News: सोहना में मीट की अवैध दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड
नगरपरिषद ने अवैध दुकानदारों से वसूला जुर्माना, तराजू व बट्ट कब्जे में लिएसंवाद न्यूज एजेंसीसोहना। कस्बे में बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग ने मीट की अवैध दुकानों पर छापेमारी कर तराजू व बट्ट कब्जे में ले लिए हैं। इसके अलावा दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया है। उक्त कार्यवाही में नगरपरिषद की टीम भी शामिल रही।सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर आशियाना अनमोल सोसाइटी के साथ बनी मीट की अवैध दुकानों पर सीएम फ्लाइंग व नगरपरिषद टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा था। टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने तीन अवैध दुकानदारों क्रमशः शाहिद, आदिल व नूर मोहम्मद की दुकानों में रखे तराजू, बट्ट व पिंजरों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, नगरपरिषद टीम ने तीनों दुकानदारों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना ठोका है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार व नगरपरिषद सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीश मेहता ने बताया की उक्त कार्यवाही संयुक्त रूप से की थी। दुकानदारों के पास कोई भी लाइसेंस मिला। इसके अलावा जिनको खुले में मीट बेचने की अनुमति नहीं है, उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।
#CMFlyingSquadRaidsIllegalMeatShopsInSohna #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 17:34 IST
Gurugram News: सोहना में मीट की अवैध दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की रेड #CMFlyingSquadRaidsIllegalMeatShopsInSohna #VaranasiLiveNews
