Uttarkashi News: विंटर फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी आज
मोरी क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगातों की उम्मीदपुरोला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार आज मोरी ब्लॉक के सांकरी पहुंचकर विंटर फेस्टिवल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। सीएम के इस दौरे को लेकर यमुना घाटी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस अवसर पर पंचगांई पट्टी के लिवाड़ी, फिताड़ी, राला, कास्ला, ओसला, गंगाड व फतेपर्वत क्षेत्र के बदहाल स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार आएगा। पुरोला विधायक दुर्गेश लाल का गृह क्षेत्र होने के कारण ओसला, गंगाड, पवाणी, ढाटमीर सहित पंचगांई और आराकोट पट्टी के अधिकांश गांवों को पहले ही सड़क सुविधाओं की बड़ी सौगात मिल चुकी है लेकिन आज भी सांवणी, सटूडी, सेवा और बरी जैसे गांव सड़क मार्ग से अछूते हैं। क्षेत्रवासियों ने मोरी के स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम की नियुक्ति, समुचित दवाओं की उपलब्धता व नए स्वास्थ्य भवनों के निर्माण की मांग सीएम से की है। साथ ही नैटवाड़ गांव से धोला–मुसाई खड तक वन भूमि को लोनिवि अथवा पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किए जाने से फतेपर्वत क्षेत्र के धोला, सेवा, बरी, हडवाड़ी, दौणी, मसरी, भीतरी गांवों की सड़क स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। विंटर फेस्टिवल के उद्घाटन से क्षेत्र के देवक्यारा, पुष्टारा, मानीर, बराडसर ताल सहित गुमनाम तालों, बुग्यालों एवं चांगसील बुग्याल तक पहुंचने वाले पर्यटक मार्गों को नई पहचान मिलने की संभावना है।
#CMDhamiWillInaugurateTheWinterFestivalToday. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 16:48 IST
Uttarkashi News: विंटर फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी आज #CMDhamiWillInaugurateTheWinterFestivalToday. #VaranasiLiveNews
