Uttarakhand: सीएम धामी कुछ ही देर में करेंगे प्रेसकांफ्रेंस, प्रदेश में गरमाए मुद्दों के बीच बढ़ी हलचल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर प्रेसकांफ्रेंस करने जा रहे हैं। प्रदेश में इन दिनोंगरमाए मुद्दों के बीच उनकी यह प्रेसकांफ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश में लोग सड़कों पर उतरे हैं। तीन साल पहले हुए चर्चितहत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आने पर विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।अंकिता हत्याकांड में वीआईपी को लेकर नाम सामने आने के बादउत्तराखंड में सियासी तूफान आ गया। ये भी पढे़ंRishikesh:राजस्थान से आई 32 स्लीपर सीट वाली बस में मिली छात्रों समेत 120 सवारियां, हैरान हुए अधिकारी बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। उर्मिला अपने वीडियो में जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही है तो वहीं वीआईपी नामों को लेकर भी पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगा रही है। वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता असहज हो रहे हैं। महिला की ओर से हर दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी के बड़े नेताओं के नाम लेकर लगाए जा रहे आरोप, टेलीफोन पर की जा रही बातचीत का रिकॉर्ड, संबंधित तस्वीरों से पार्टी की छवि खराब हो रही है। प्रदेशभर से लोग सोशल मीडिया पर इन वीडियो में दिए जा रहे तथ्यों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पहले पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस को दोषी ठहराया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात की है।

#CityStates #Dehradun #CmDhami #AnkitaMurderCase #VipName #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: सीएम धामी कुछ ही देर में करेंगे प्रेसकांफ्रेंस, प्रदेश में गरमाए मुद्दों के बीच बढ़ी हलचल #CityStates #Dehradun #CmDhami #AnkitaMurderCase #VipName #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews