Chamba News: बादलों से घिरा आसमान, दिन भर रही ठिठुरन
चंबा। जिला चंबा में शनिवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर के वक्त आंशिक धूप खिली मगर फिर से आसमान बादलों से घिर गया। सुबह के वक्त भले ही कोहरा न पड़ने से ठंड कम रही मगर ठंडी हवाएं चलने से दिन भर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। जिला चंबा में नवंबर सूखा निकल गया लेकिन साल के अंतिम महीने के दूसरे सप्ताह में आसमान ने छाए बादलों ने एक नई उम्मीद पैदा कर दी। बादल छा जाने से लोगों में बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ जिला के अधिकतर इलाकों में अभी तक किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है। किसान बारिश का इंतजार कर रहे है। किसानों में रमेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार, देवी चंद, रोशन लाल, शक्ति प्रसाद का कहना है कि पिछले करीब दो माह से जिला में बारिश नहीं हुई है। इससे खेतों में सूखा पड़ गया है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश की दरकार है मगर अभी तक बारिश नहीं हुई है। कुल मिलाकर बारिश न होने से गेहूं की बिजाई का कार्य रुका पड़ा है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 22:42 IST
Chamba News: बादलों से घिरा आसमान, दिन भर रही ठिठुरन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
