Meerut News: 17 को बस, ऑटो, टेम्पो बंद रखने का दावा, सहयोग की अपील
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रस्तावित बंद को लेकर संयुक्त सभा में लिए निर्णयमेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए शामिलराजनीतिक, गैर-राजनीतिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों से मांगा सहयोगफोटोसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को संयुक्त आम सभा का आयोजन हुआ। सभा में मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक, गैर-राजनीतिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई। दावा किया कि मेरठ बंद के दौरान बस, ऑटो, टेम्पो आदि सभी प्रकार के सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाओं का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा।मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानकचंद सभागार में हुई सभा की अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और संचालन महामंत्री नरेंद्र सिंह राणा ने किया। बैठक में मेरठ बंद करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने मेरठ के विभिन्न राजनीतिक दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों, व्यापारिक समुदाय और आम जनता से सहयोग का आह्वान किया। निर्णय लिया गया कि सभी दलों और संगठनों के समर्थन से बंद का सफल बनाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि 15 दिसंबर को दोनों बार एसोसिएशन की एक संयुक्त आम सभा फिर से होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।बैठक में मेरठ बार एसोसिएशन के एमपी शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, कुंवर पाल शर्मा, अनिल जंगाला, अमित दीक्षित, अब्दुल जब्बार, सतीश बनत आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
#ClaimsToKeepBuses #Autos #TemposClosedOn17th #AppealsForCooperation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:31 IST
Meerut News: 17 को बस, ऑटो, टेम्पो बंद रखने का दावा, सहयोग की अपील #ClaimsToKeepBuses #Autos #TemposClosedOn17th #AppealsForCooperation #VaranasiLiveNews
