हिसार में CJI का स्वागत: हांसी में सीजेआई सूर्यकांत ने याद किया बचपन, बोले- बदल गया क्राइम का नेचर व ग्राफ

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत हांसी कोर्ट परिसर पहुंचे हैं। जहां हांसी की बार एसोसिएशन द्वारा उनका स्वागत किया। इस दौरान उनका मुख्य गेट से लेकर बीन बजा के बैंड व बैगपाइपर बैंड से स्वागत किया गया। सीजेआई का हेलीकॉप्टर हांसी के श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा है। सीजेआई के आने को लेकर यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परिसर में आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। सीजेआई की स्टेज विशेष रूप से जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा है। उनके साथ चंडीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय के कई जज, इसके अलावा सेशन कोर्ट व उपमंडल कोर्ट के जज यहां पहुंचेंग।बता दें की सीजेआई बनने के बाद सूर्यकांत पहली बार हिसार आए हैं। आज रात्रि को हिसार में ठहराव होगा। वही कल नारनौंद में नए कोर्ट परिसर का शुभारंभ करेंगे। पेटवाड़ में अपने मूल गांव में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। सीजेआई बोले आज जजशिप में 22 वर्ष पूरे सीजेआई बोले आज जजशिप में 22 वर्ष पूरे हुए। यह बात सबसे पहले हांसी के लोगों के बीच कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि बचपन मे सबसे पहली पिक्चर हांसी के सिनेमा हॉल में पिता के साथ देखी थी। हाइकोर्ट से हांसी में सेशन कोर्ट बनाने के लिए कहा। सीजेआई ने कहा सेशन कोर्ट के लिए जमीन सरकार देगी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा व विधायक विनोद भयाना ने उन्हें सेशन कोर्ट स्थापित करने के लिए सरकारी की तरफ से जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। इसी आधार पर उन्होंने हाईकोर्ट को हांसी में सेशन कोर्ट को स्थापित करने के लिए कहा है। बदल गया हैअपराध का नेचर व ग्राफ सीजेआई बोले पूरे दुनिया में अपराध का नेचर व ग्राफ बदल गया है। आज के समय में डिजिटल अरेस्ट के केस ज्यादा हो रहे हैं। जिसके जरिये हजारों करोड़ रुपये भारत से बाहर गया है। इसके अलावा देश में कमर्शियल लिटिगेशन बड़ी है। उन्होंने हांसी बार के वकीलों को डिजिटल मामलों को लड़ने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा। वहीं, हिसार अदालत परिसर में जिला बार एसोसिएशन की ओरमुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत के स्वागत समारोह के लिए 1753 अधिवक्तातैयार हैं। दोपहर बाद ही सीजेआई यहां पहुंचेंगे। कार्यक्रम संचालन के लिए 100 अधिवक्ता वॉलंटियर के तौर पर कार्य करेंगे। सीजेआई का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। सीजेआई अपनी पुरानी सीट पर जा सकते हैं। इसके लिए अदालत परिसर के मुख्य हॉल में नए दरवाजे लगाए गए हैं। पूरे हॉल में साफ सफाई, रंग रोगन कराया गया है।

#CityStates #Hisar #Chandigarh-haryana #CjiSuryakant #DistrictCourt #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिसार में CJI का स्वागत: हांसी में सीजेआई सूर्यकांत ने याद किया बचपन, बोले- बदल गया क्राइम का नेचर व ग्राफ #CityStates #Hisar #Chandigarh-haryana #CjiSuryakant #DistrictCourt #VaranasiLiveNews