Agra News: गिरजाघरों में उमड़ी भीड़, लोग बोले-मेरी क्रिसमस

आगरा। क्रिसमस पर्व पर सुबह से ही प्रमुख गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा, धन्यवाद मिस्सा के आयोजन हुए। ईसाई समाज के लोगों में आनंद का माहौल दिखा। पूरी रात रोशनी से जगमगाते गिरजाघरों की खूबसूरती देखते ही बनी। सजी झांकियों के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए। कई बच्चे सेंटा की ड्रेस में गिरजाघर पहुंचे और बच्चों को उपहार बांटे। बाद में रस्म के अनुसार पारंपरिक केक का वितरण किया गया। सभी ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस बोला।सेंट पॉल्स चर्च, सेंट पीटर्स चर्च, सेंट क्लेयर्स चर्च, सेंट जॉर्जेज चर्च सहित शहर के सभी चर्च बुधवार रात में ही रोशनी से नहा उठे थे। सुबह भी गिरजाघरों में कार्यक्रम हुए। प्रभु यीशु के जन्म की नाट्य प्रस्तुतियों ने धार्मिक आस्था को मजबूती देने का काम किया। प्रभु की अलौकिक झांकियां बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रभु के जन्म पर गाए जाने वाले गीतों पर लोग झूम उठे। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने बताया कि क्रिसमस के दिन ईसाई समाज में अपने पूर्वजों और दिवंगत परिजन को श्रद्धापूर्वक याद करने की परंपरा निभाई जाती है। लोगों ने कब्रिस्तानों में जाकर अपने पुरखों की कब्रों पर फूल एवं चादर अर्पित किए, मोमबत्तियां जलाईं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। सेंट पीटर्स चर्च के फादर मिरांडल ने बताया कि परिसर में प्रार्थनाओं के साथ सांस्कृतिक नृत्य व गायन आयोजित किए जा रहे हैं। सेंट पीटर्स चर्च में झाकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व क्रिसमस ट्री और कृत्रिम गुफा के पास लोग सेल्फी लेते नजर आए। वहीं बर्फबारी व लाइट के रूप में बनी सेंटा की पेंटिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। झांकी में पवित्र बाइबिल के संदेश दिए गए। वहीं परिसर के बाहर मेले में झूले, खिलौने व खान-पान के स्टॉल लगाए गए। वजीरपुरा रोड स्थित ऐतिहासिक कैथेड्रल ऑफ इमैक्युलेट कन्सेप्शन चर्च में सुबह से विशेष धन्यवाद प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। प्रतापपुरा स्थित सेंट मेरीज चर्च में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। धन्यवाद प्रार्थना और पूजा-अर्चना के बाद चर्च परिसर में यीशु के जन्म की सुंदर झांकियों का लोगों ने दर्शन किए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कैरोल्स की मधुर धुनों ने वातावरण को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। क्रिसमसमनातेलोग

#ChurchesWereCrowdedWithPeople #WhoSaid #"MerryChristmas." #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: गिरजाघरों में उमड़ी भीड़, लोग बोले-मेरी क्रिसमस #ChurchesWereCrowdedWithPeople #WhoSaid #"MerryChristmas." #VaranasiLiveNews