Christmas: 50 फीट के क्रिसमस ट्री कर रहे आकर्षित, बसाया प्रभु यीशु का गांव; गिरजाघरों में दिखने लगा जीवन दर्शन
प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों में मसीही उत्साहित और उल्लास से सराबोर हैं। कैंटोमेंट के महागिरजा में क्रिसमस गांव सज रहा है। इसमें प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां हैं। शनिवार को भी शहरभर के चर्चों में सजावट का दाैर जारी रहा। यहां ऊंट, भेड़, हिरण, परियां, सेंटा क्लाॅज के अलावा पेड़-पौधे, तारे आकर्षण का केंद्र रहे। लाइटिंग से सजे 20 से 50 फीट के क्रिसमस ट्री भी लोगों को लुभा रहे हैं। सबसे भीड़ वाले महागिरजा में यीशु का गांव बसाया गया है। क्रिसमस में तीन दिन हैं। यीशु के आगमन की खुशी में चर्चों से लेकर मसीही घरों तक रौनक है। फादर जॉन अब्राहम ने बताया कि क्रिसमस की तैयारी अंतिम दौर में है। बालरूप में यीशु और स्टार फ्रेम के साथ सेल्फी पाॅइंट बना है। लकड़ी पर एलईडी लाइटिंग से 50 फीट क्रिसमस ट्री और कृत्रिम फूल-पत्तियों से 20 फीट क्रिसमस ट्री बना है। उन्होंने बताया कि इस दाैरान कठपुतली नृत्य, डांस ड्रामा, धार्मिक पुस्तकों व हस्तकला से निर्मित उत्पादों का स्टाॅल लगेगा। तीन दिन तक मेला लगेगा। चर्चों को विद्युत झालरों से सजाया गया है।
#CityStates #Varanasi #Christmas #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:51 IST
Christmas: 50 फीट के क्रिसमस ट्री कर रहे आकर्षित, बसाया प्रभु यीशु का गांव; गिरजाघरों में दिखने लगा जीवन दर्शन #CityStates #Varanasi #Christmas #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
