Christmas Special Easy Cup Cake: क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक
Christmas Special Easy Cup Cake Recipes:क्रिसमस का त्योहार बच्चों को बेहद पसंद आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन बच्चों को ढेर सारे तोहफे मिलते हैं। वहीं उन्हें बिना रोक-टोक के केक खाने का भी क्रिसमस के दिन ही मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो बाजार के केक की बजाय उन्हें घर पर बना केक परोसें। अगर आप इस क्रिसमस बच्चों के लिए कुछ खास, हेल्दी और घर पर बना केक तैयार करना चाहती हैं, तो कप केक एक बेहतरीन विकल्प है। कप केक न सिर्फ दिखने में आकर्षक होते हैं बल्कि इन्हें बनाना भी काफी आसान है। आप इन्हें क्रिसमस थीम के अनुसार रेड, ग्रीन और व्हाइट क्रीम से सजा सकते हैं, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। घर पर बने कप केक में आप अपनी पसंद की सामग्री इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यहे बाजार के केक की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और स्वादिष्ट होते हैं। तो बस आइए जानते हैं क्रिसमस स्पेशल कप केक बनाने की आसान रेसिपी।
#Food #National #Christmas2026 #MerryChristmas2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:02 IST
Christmas Special Easy Cup Cake: क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक #Food #National #Christmas2026 #MerryChristmas2026 #VaranasiLiveNews
