चौमूं हिंसा मामला: 24 पत्थरबाजों को नोटिस, अब हो सकता है बुलडोजर एक्शन
चौमूं में मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद और पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पुलिस ने 24 आरोपियों की दुकानोंपर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब मांगा था, जिसकी अवधि 31 दिसंबर को पूरी हो चुकी है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में नगर परिषद किसी भी समय बुलडोजर कार्रवाई कर सकती है। इलाके में एहतियात के तौर पर पुलिस और आरएसी की दो कंपनियां तैनात हैं। नगर परिषद चौमूं ने यहां अवैध रूप से संचालित मीट दुकानों और सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमण को लेकर आरोपियों को नोटिस थमाए हैं। नगर परिषद की ओर से जारी नोटिस में बिना अनुमति मीट/नॉनवेज की दुकान संचालित करने और सड़क सीमा में अवैध रूप से शेड व सीढ़ियां बनाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। नगर परिषद द्वारा जारी नोटिस के अनुसार संबंधित व्यक्ति द्वारा मीट/नॉनवेज की दुकान बिना सक्षम स्वीकृति के संचालित की जा रही है। इसके साथ ही दुकान के बाहर सड़क सीमा में अवैध रूप से शेड और सीढ़ियां बना रखी हैं, जिससे आमजन की आवाजाही में परेशानी हो रही है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूछताछ में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं। घटना से जुड़े वीडियो फुटेज के आधार पर भी पहचान की जा रही है। यदि आरोपी दूसरे राज्यों के पाए जाते हैं तो उनकी आवाजाही की भी जांच होगी। नगर परिषद चौमूं के सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार स्वामी ने बताया कि 29 दिसंबर को 20 अवैध बूचड़खानों और 4 अवैध निर्माणों को तीन दिन का नोटिस दिया गया था। तय समय में जवाब, वैध दस्तावेज या अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चौमूं पुलिस ने पथराव के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #ChomuStonePelting #JaipurChomuNews #EncroachmentAction #BulldozerActionRajasthan #Chomu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 17:01 IST
चौमूं हिंसा मामला: 24 पत्थरबाजों को नोटिस, अब हो सकता है बुलडोजर एक्शन #CityStates #Jaipur #Rajasthan #ChomuStonePelting #JaipurChomuNews #EncroachmentAction #BulldozerActionRajasthan #Chomu #VaranasiLiveNews
