इंडस्ट्री में चलता है पावर गेम और राजनीति , चित्रांगदा सिंह का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा; बोलीं- लड़ना होगा

चित्रांगदा सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म और हालिया रिलीज फिल्म दोनों को लेकर चर्चाओं में हैं। एक ओर जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म रात अकेली है: द बंसल मर्डर को काफी तारीफें मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर चित्रांगदा सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवां को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया है। इस बीच चित्रांगदा ने इंडस्ट्री के अपने अनुभव को साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में प्रभावशाली लोग आपके सामने कितनी चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। आप जितना आगे बढ़ोगे, लोग उतना गिराने का प्रयास करेंगे जूम के साथ बातचीत के दौरान चित्रांगदा ने ये माना कि इंडस्ट्री में राजनीति और पावर गेम होता है। इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोग हमेशा बाधाएं खड़ी करते हैं, खासकर जब दांव ऊंचे हों। उनका मानना है कि इस इंडस्ट्री में बहुत कुछ हासिल करने और खोने को है। जब भी आप ऐसी जगह पर होते हैं जहां शोहरत और बहुत कुछ हासिल करने की गुंजाइश होती है, तो आपके रास्ते में बहुत से लोग खड़े हो जाते हैं। जैसे-जैसे जोखिम बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे लोग आपके रास्ते में आने लगते हैं। या तो आपको उनसे लड़ना होगा, उनका सामना करना सीखना होगा या फिर किस्मत को अपने साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। चित्रांगदा ने भाग्य और संघर्ष दोनों का किया सामना इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि मेरे मामले में भाग्य और संघर्ष दोनों ही थे। आपको दोनों पर भरोसा करना होगा। एक से कुछ नहीं होगा। आपको संघर्ष करना होगा और भाग्य पर निर्भर रहना होगा कि सब ठीक हो जाए। यह खबर भी पढ़ेंःसुनील ग्रोवर ने धरा इस सुपरस्टार का रूप, देखकर हैरान हुए नेटिजेंस; बोले- एआई से भी बेहतर है इस साल रिलीज हुए चित्रांगदा के चार प्रोजेक्ट्स वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 में चित्रांगदा की चार फिल्में रिलीज हुईं। इनमें 'परिक्रमा', 'हाउसफुल 5', 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' और 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' शामिल हैं। हालांकि, हाउसफुल 5 को छोड़कर बाकी सारे प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर ही रिलीज हुए। वो आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म में रात अकेली है: द बंसल मर्डर में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने मीरा बंसल का किरदार निभाया। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

#Bollywood #National #ChitrangadaSingh #ChitrangadaSinghOnBollywood #ChitrangadaSinghOnIndustry #ChitrangadaSinghMovies #ChitrangadaSinghCareer #ChitrangadaSinghBollywood #SalmanKhan #BattleOfGalwan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंडस्ट्री में चलता है पावर गेम और राजनीति , चित्रांगदा सिंह का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा; बोलीं- लड़ना होगा #Bollywood #National #ChitrangadaSingh #ChitrangadaSinghOnBollywood #ChitrangadaSinghOnIndustry #ChitrangadaSinghMovies #ChitrangadaSinghCareer #ChitrangadaSinghBollywood #SalmanKhan #BattleOfGalwan #VaranasiLiveNews