सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे से दुखी चिरंजीवी, भारतीय नागरिकों की मौत पर जाहिर किया शोक

सऊदी अरब में बुधवार को मक्का से मदीना जा रही एक बस लोडर से टकरा गई। हादसे के बाद उसमें आग लग गई। दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई। इसमें कई भारतीय भी शामिल हैं। इस खबर पर साउथ के चर्चित अभिनेता चिरंजीवी ने शोक प्रकट किया है। परिवार के लिए जाहिर की संवेदनाएं एएनआई की खबर के अनुसार मीडिया से बातचीत करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है। वह कहते हैं, हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले। ये खबर भी पढ़ें:Vishwambhara Glimpse:जन्मदिन से पहले मेगास्टार चिरंजीवी का फैंस को तोहफा, विश्वंभरा की पहली झलक आई सामने चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म कौन सी है चिरंजीवी के करियर फ्रंट की बात करें तो दो साल से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अगले साल वह फिल्म विश्वंभरा रिलीज होगी। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी नजर आएंगी। साथ ही आशिका रंगनाथ और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

#Entertainment #SouthCinema #National #Chiranjeevi #ActorChiranjeevi #SaudiArabiaAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे से दुखी चिरंजीवी, भारतीय नागरिकों की मौत पर जाहिर किया शोक #Entertainment #SouthCinema #National #Chiranjeevi #ActorChiranjeevi #SaudiArabiaAccident #VaranasiLiveNews