नौसेना क्षेत्र के पास मिला GPS ट्रैकर लगा सीगल, जासूसी या वैज्ञानिक शोध? सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
कर्नाटक के उत्तर कन्नड में कारवार क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। यहां पर एक सीगल पक्षी मिला है, जिसके शरीर पर चाइनीज GPS ट्रैकिंग डिवाइस बंधी हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्षेत्र नौसेना के संवेदनशील इलाके के बिल्कुल पास है। इस कारण इसे एक स्पाई अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। इसको देखते हुए देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और वन विभाग के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जो प्रारंभिक जांच हुई है, उसमें इसे जासूसी गतिविधि के साथ जोड़कर देखने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। वहीं कई अधिकारी इस बारे में कह रहे हैं कि यह मामला वैज्ञानिक शोध से जुड़ा हो सकता है।
#Utility #National #ChineseGpsTracker #SeagullFoundNearNavalBase #KarwarNavalBaseNews #IndiaSecurityAlert #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:08 IST
नौसेना क्षेत्र के पास मिला GPS ट्रैकर लगा सीगल, जासूसी या वैज्ञानिक शोध? सुरक्षा एजेंसियां सतर्क #Utility #National #ChineseGpsTracker #SeagullFoundNearNavalBase #KarwarNavalBaseNews #IndiaSecurityAlert #VaranasiLiveNews
