CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठिठुरन, कई संभागों में शीतलहर का अलर्ट, तापमान और गिरेगा

छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार तेज होता जा रहा है। उत्तर और मध्य हिस्सों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी तथा तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों में शीतलहर चलने की संभावना है। खासतौर पर रात और तड़के सुबह के समय ठंड का असर अधिक रहेगा। गुरुवार सुबह राजधानी रायपुर सहित रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, मैनपाट और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे क्षेत्रों में कोहरे की चादर छाई रही। प्रदेश में अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी प्रणाली नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा और ठंड का प्रभाव लगातार महसूस किया जाएगा। रायपुर में आज भी सुबह के समय कोहरे के छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठिठुरन, कई संभागों में शीतलहर का अलर्ट, तापमान और गिरेगा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews