Una News: कृष्णा स्नेह स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों को नवाजा

संवाद न्यूज एजेंसी पंडोगा (ऊना)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा स्नेह विद्या मंदिर स्कूल, ईसपुर में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोमलाल धीमान एवं स्नेह लता द्वारा दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मोबाइल पर आधारित एक भव्य नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर अपनी कला और अभिनय कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।विद्यालय के प्रबंधक विशाल पाठक ने मुख्य अतिथि सोमलाल धीमान का परिचय करवाया तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को देखने पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की मंचीय प्रस्तुतियों की भरपूर प्रशंसा की। अंत में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

#ChildrenWereHonoredInTheAnnualProgramOfKrishnaSnehSchool. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कृष्णा स्नेह स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों को नवाजा #ChildrenWereHonoredInTheAnnualProgramOfKrishnaSnehSchool. #VaranasiLiveNews