Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
गुडविन इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापनसंवाद न्यूज एजेंसी सरूरपुर। कस्बा हर्रा में स्थित गुडविन इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उत्साह और रोमांच के साथ हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।लंबी कूद बालक सीनियर वर्ग में आरिश ने पहला, फैजान ने दूसरा और रूमान ने तीसरा स्थान पाया। बालिका सीनियर वर्ग की लंबी कूद में नाहिद ने पहला, अक्शा ने दूसरा और समरीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक जूनियर वर्ग में नोमान पहले, रिहान दूसरे और खुशी तीसरे स्थान पर रहे।ऊंची कूद सीनियर वर्ग में रिहान ने पहला, आरिश दूसरा और रूमान तीसरे स्थान पाया। बालिका वर्ग की चम्मच दौड़ में सना ने पहला, रानी ने दूसरा व उज्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुई-धागा दौड़ में समरीन पहले, जैनब दूसरे और उज्मा तीसरे स्थान पर रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में सना ने प्रथम, समरीन ने द्वितीय और अफ्शा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 10 ओवर के इस मुकाबले में कप्तान तलहा की टीम ने कप्तान साहिब की टीम को तीन ओवर शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में हमजा चौहान ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। सुहेल ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमजा चौहान और सुहेल ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमजा चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।समापन अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन डीएम चौहान सहित मनव्वर जसड़, भारत भूषण, सलीम चौधरी, मनोज, सूरज, हंजला चौहान और अमित चौहान मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
#ChildrenShowedTheirStrengthInSportsCompetition #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:51 IST
Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम #ChildrenShowedTheirStrengthInSportsCompetition #VaranasiLiveNews
