Deoria News: बदलते मौसम में निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे, पीआईसीयू वार्ड फुल
देवरिया। मौसम बदलने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। लापरवाही बरतने पर निमोनिया, उल्टी-दस्त से पीड़ित हो जा रहे हैं। इन दिनों बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज में रोजाना तीस से पैंतीस मरीज पहुंच रहे हैं। बीमारी हल्की होने पर दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, जबकि गंभीर रूप से बीमार मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीआईसीयू बेड फुल हो गया है। एक बेड पर दो मरीज का इलाज करना पड़ रहा है। सुबह और शाम की ठंड से लोग परेशान हैं। पर बच्चों की सेहत बिगड़ जा रही है। वायुमंडल में नमी की वजह से वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हाेने की वजह से बच्चे चपेट में आ रहे हैं और सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस से पीड़ित हो रहे हैं। उपचार में लापरवाही भारी पड़ रही है। संक्रमण फेफड़े में होने से बच्चे निमोनिया से पीड़ित हो जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों को लेकर तीमारदार पहुंच रहे हैं। इसमें सांस लेने में दिक्कत, निमोनिया, बुखार, उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्चे होते हैं। गंभीर रूप से पीड़ित को भर्ती करना पड़ रहा है। पीआईसीयू के बेड भर गए हैं। पंद्रह बेड पर सोलह बच्चों का इलाज चल रहा है। इसमें सांस, निमोनिया से पीड़ित आठ और बुखार, पेट दर्द, उल्टी से पीड़ित तीन बच्चे भर्ती हैं। एचडीयू में भी बुखार, सांस व उल्टी-दस्त से ग्रसित करीब सोलह बच्चे भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में भी इस तरह के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों को निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में वायरस व बैक्टीरिया ग्रोथ करते हैं। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ता है। बच्चों में इम्युनिटी कम होती है, जिससे बीमार होने का खतरा रहता है और संक्रमण की चपेट में आते हैं।
#DeoriaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 01:09 IST
Deoria News: बदलते मौसम में निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे, पीआईसीयू वार्ड फुल #DeoriaNews #VaranasiLiveNews
