Children's Day 2025: घर पर बनाएं बच्चों के लिए ऐसा हेल्दी पिज्जा, जिसे देखकर बच्चे कहेंगे- वाह मम्मी!
Homemade Pizza Recipe in Hindi: 14 नवंबर को बाल दिवसपूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की खुशी, उनकी मासूमियत और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैऔर इस दिन अगर बच्चों को कुछ खास खिलाया जाए, तो दिन और भी यादगार बन जाता है। बच्चों से उनकी पसंदीदा चीज पूछो तो वह पिज्जा या बर्गर जैसे फूड्स का नाम लेते हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाला पिज्जा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर ही हेल्दी पिज्जा बना सकते हैं।यह पिज्जा मार्केट के पिज्जा की तरह तैलीय या फास्ट फूड नहीं है। घर का पिज्जा बनाने मेंगेहूं के आटे से बना बेस, ताजी सब्जियां, कम फैट चीज और घर का बना सॉस इस्तेमाल होता है,जिससे यह टेस्ट और न्यूट्रिशन दोनों में परफेक्ट बन जाएगा। बाल दिवस पर बच्चों के लिए कुछ लजीज बनाना चाहते हैं तो यहांहेल्दी और स्वादिष्ट पिज्जाकी रेसिपी दी जा रही है, जो बच्चों के स्वाद और स्वास्थ्य को लेकर माता-पिता की चिंता दोनों को पूरा करती है।
#Food #National #ChildrenDay2025 #Pizza #Recipe #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 09:56 IST
Children's Day 2025: घर पर बनाएं बच्चों के लिए ऐसा हेल्दी पिज्जा, जिसे देखकर बच्चे कहेंगे- वाह मम्मी! #Food #National #ChildrenDay2025 #Pizza #Recipe #VaranasiLiveNews
