Exclusive: सवा साल के बच्चे को मोतियाबिंद, बीएचयू में हर महीने ऐसे 20 बच्चों के हो रहे ऑपरेशन; वजह जान लें

मोतियाबिंद को बढ़ती उम्र की बीमारी मानी जाती है लेकिन अब इसकी जद में बच्चे भी आ रहे हैं। बड़ी पियरी स्थित एक निजी अस्पताल में सवा साल के बच्चे के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इसी तरह बीएचयू के नेत्र रोग संस्थान में दो से 12 साल तक के बच्चे और 13 से 17 साल तक के किशोर इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके लेंस भी लगाया जा रहा है। संस्थान में ही हर महीने से 20 से ज्यादा बच्चों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कम उम्र में ही बच्चों के आंखों को पूरी रोशनी नहीं मिल पा रही है। पहले तो बच्चों के माता-पिता कुछ समझ नहीं पाते हैं। जब डॉक्टर के पास बच्चों को जांच करवाने जाते हैं, तो पता चल चलता है कि उन्हें मोतियाबिंद है। इसे भी पढ़ें;Ropeway in Varanasi: गिरजाघर के पास टेक्निकल स्टेशन से मुड़कर गोदौलिया जाएगा गंडोला, 2026 में चालू होगा रोपवे आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की ओपीडी में हर दिन 200 से ज्यादा मरीज विभिन्न जगहों से आंखों की अलग-अलग समस्या लेकर आते हैं। इनमें करीब पांच बच्चों में मोतियाबिंद के लक्षण मिलते हैं। कुछ में मोतियाबिंद के शुरुआती लक्षण मिलते हैं। जिन बच्चों के ऑपरेशन की नौबत आती है, उनकी अलग-अलग जांचें कराई जाती हैं।

#CityStates #UttarPradesh #Varanasi #VaranasiNews #BhuHospital #CataractsInChaild #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive: सवा साल के बच्चे को मोतियाबिंद, बीएचयू में हर महीने ऐसे 20 बच्चों के हो रहे ऑपरेशन; वजह जान लें #CityStates #UttarPradesh #Varanasi #VaranasiNews #BhuHospital #CataractsInChaild #VaranasiLiveNews