Panipat News: पानीपत की बेटी सोनिया को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

पानीपत। वीर साहिबजादों की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर पानीपत की बेटी सोनिया जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने जा रही हैं। तहसील कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनिया को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह 26 दिसंबर शुक्रवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) सिरसा में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी।छात्रा सोनिया ने वीर साहिबजादों की शहादत की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंग्रेजी विषय में तृतीय स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे पानीपत जिले में गर्व और खुशी का माहौल है।विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 12 मेधावी छात्रों को विजेता घोषित किया गया है। इन सभी छात्रों को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। निदेशालय ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी विजेता छात्र 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक समारोह स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। छात्रों के आवागमन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। साथ ही प्रत्येक छात्रा के साथ एक महिला शिक्षिका को भेजना अनिवार्य किया गया है। समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा को छात्रों व शिक्षकों के रात्रि भोजन और अगले दिन के नाश्ते सहित ठहरने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के लिए डमी चेक भी तैयार किए जाएंगे।

#ChiefMinisterWillHonourPanipat'sDaughterSonia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: पानीपत की बेटी सोनिया को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित #ChiefMinisterWillHonourPanipat'sDaughterSonia #VaranasiLiveNews