Panipat News: निगम को मिली एंटी स्मॉग गन और स्काई लिफ्ट

पानीपत। नगर निगम में दो एंटी स्मॉग गन और दो स्काई लिफ्ट शामिल की हैं। एंटी स्मॉग बन की मदद से सड़कों पर पानी छिड़काव के साथ पौधों से धूल कणों की सफाई की जा सकेगी। स्काई लिफ्ट की मदद से नौ और 13 मीटर की हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत करना आसान हो जाएगा। इन वाहनों में तीन वाहन स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए स्काई लिफ्ट और दो एंटी स्मॉग गन हैं। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जिला सचिवालय से निगम की पांच वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और मेयर कोमल सैनी रही। इस मौके पर उनके साथ शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर कोमल सैनी भी उपस्थित रही। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसके लिए निगम आयुक्त डॉ. पंकज श्रेय दिया और कहा कि निगम की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। स्वच्छ वातावरण ना केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह समाज के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निगम के नियमित कचरा संग्रहण, सड़कों की सफाई व स्वच्छता संबंधी सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाए।

#ChiefMinisterWillHonourPanipat'sDaughterSonia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: निगम को मिली एंटी स्मॉग गन और स्काई लिफ्ट #ChiefMinisterWillHonourPanipat'sDaughterSonia #VaranasiLiveNews