CG Weather: छत्तीसगढ़ में फिलहाल ठंड से मिलेगी राहत, तापमान सामान्य रहने की संभावना, कई इलाकों में छाएगा कोहरा
छत्तीसगढ़ में ठंड का असर अभी स्थिर रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में किसी बड़े उतार–चढ़ाव की संभावना नहीं है। अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा, जबकि कुछ शहरों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। प्रदेश के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया। वहीं ठंड का असर सबसे ज्यादा अंबिकापुर में देखा गया, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस अवधि में प्रदेश के किसी भी हिस्से में वर्षा दर्ज नहीं की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत की ठंडी हवाएं फिलहाल प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रही हैं, इसलिए ठंड सामान्य रहेगी लेकिन कड़ाके की स्थिति अभी नहीं बनेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है और फिलहाल किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। इससे आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, हालांकि सुबह और देर रात के समय ठंड अपना असर दिखाती रहेगी। रायपुर में शुक्रवार सुबह धुंध छाने की संभावना जताई गई है। दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात के समय पारा 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सरगुजा संभाग और इसके आसपास के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर क्षेत्र में दृश्यता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में सुबह सफर करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:34 IST
CG Weather: छत्तीसगढ़ में फिलहाल ठंड से मिलेगी राहत, तापमान सामान्य रहने की संभावना, कई इलाकों में छाएगा कोहरा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
