Chhattisgarh News: स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के मिले शव | Korba
कोरबा में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और दो अन्य व्यक्तियों—सुरेश साहू (तुलसी नगर) और नीतीश कुमार (दुर्गा नगर)—के शव बरबसपुर स्थित कबाड़ यार्ड के एक ही कमरे में संदिग्ध हालात में मिले। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों की मौत तंत्र-मंत्र से जुड़े एक कथित अनुष्ठान के दौरान हुई बताई जा रही है। बिलासपुर निवासी तांत्रिक राजेंद्र कुमार बुधवार रात करीब 11 बजे अपनी टीम के तीन लोगों के साथ कोरबा पहुंचा था। आरोप है कि उसने यार्ड में रात होते ही एक कमरे में तंत्र क्रिया शुरू की। वह तीनों मृतकों को बारी-बारी से अंदर बुलाता, नींबू देता और रस्सी से निशान बनाकर कमरे में बंद कर देता। बाहर आकर कहता कि दरवाजा आधे से एक घंटे बाद खोलना। जब कमरा खोला गया तो तीनों मृत पाए गए। बिलासपुर अमेरी निवासी अश्वनी कुर्रे, जो तांत्रिक टीम के साथ आया था, ने दावा किया कि 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र से ढाई करोड़ में बदलने की बात कही गई थी और रकम को बराबर बांटने का वादा हुआ था। उसके मुताबिक, मौत कैसे हुई यह उसे भी पता नहीं चला। घटना के बाद अशरफ मेमन के परिजन यार्ड पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर यार्ड को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
#CityStates #Korba #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshLiveNews #MadhyaPradeshSamachar #MadhyaPradeshChhattisgarhNews #MadhyaPradeshChhattisgarhLive #MadhyaPradeshChhattisgarh #MadhyaPradeshLive #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 12:22 IST
Chhattisgarh News: स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों के मिले शव | Korba #CityStates #Korba #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshLiveNews #MadhyaPradeshSamachar #MadhyaPradeshChhattisgarhNews #MadhyaPradeshChhattisgarhLive #MadhyaPradeshChhattisgarh #MadhyaPradeshLive #VaranasiLiveNews
