Chhattisgarh: युवती बोली- भाजपा से जान का खतरा, धमका रहे; नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म मामले में फंसे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल का मामला गरमाता जा रहा है। पलाश पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने उसकी और परिजनों की जान को खतरा बताया है। आरोप लगाया है कि भाजपा के लोग उसे डरा-धमका रहे हैं। उसके ऊपर केस वापस लेने का दबाव है। उसने परिवार के लिए भी सुरक्षा की मांग की है। युवती का कहना है कि उसने पुलिस को भी जानकारी दे दी है। यह भी पढ़ेंनेता प्रतिपक्ष के बेटे की तलाश: पलाश की गिरफ्तारी के लिए जांजगीर में सर्च ऑपरेशन; युवती से दुष्कर्म का है आरोप युवती ने कहा कि अगर उसके या परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए पलाश चंदेल, उसके पिता नारायण चंदेल, चाचा शेखर चंदेल सहित पूरी भाजपा जिम्मेदार होगी। आरोप लगाया कि उसके परिजनों और रिश्तेदारों को धमकी दे रहे हैं। इसके चलते बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। उसने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भी आवेदन दिया है। उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। उसके परिवार को भी सुरक्षा दी जाए। बार-बार फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजता जांजगीर में मीडिया के सामने आई युवती ने इस दौरान पलाश से उसके मिलने और दुष्कर्म से लेकर अब तक सारी कहानी बयान की। उसने बताया कि साल 2018 में पलाश ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। वह इग्नोर करती तो बार-बार रिक्वेस्ट भेजता। इस पर उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद नैला स्टेशन पर उसकी पहली मुलाकात पलाश से हुई और वह पहचान गया। इसके बाद उससे बात करने के लिए आया। यह भी पढ़ेंRaipur: छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप घर आकर शादी का प्रस्ताव रखा युवती का कहना है कि बातचीत के दौरान पलाश ने उसका मोबाइल मांगा और अपने नंबर पर मिस कॉल किया। साथ ही नंबर सेव करने के लिए बोला। इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। तीन जनवरी को पलाश घर आया और शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन मैंने आदिवासी होने के चलते मना कर दिया। इसके बाद भी पलाश ने कहा कि मेरा परिवार यह सब नहीं मानता है। तीन दिन बाद आकर किया दुष्कर्म युवती का कहना है कि उसने पलाश से समय मांगा। आरोप है कि इसके बाद छह जनवरी को फिर घर आया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर भरोसा दिलाया कि वह शादी करेगा। अगले दिन फिर आया और कहा कि मैंने अपने परिवार से बात कर ली है। हमारी शादी हो जाएगी। यह भी कहा कि उसकी छोटी बहन की शादी होने वाली है, उसके बाद जल्द ही हम दोनों भी शादी करेंगे। इसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। भ्रूण का वीडियो बनाया युवती ने यह भी बताया कि जब उसका गर्भपात कराया गया तो उसने भ्रूण का वीडियो भी बनाया है। इसकी जानकारी उसने सिर्फ पुलिस को दी है। आरोप लगाया कि पलाश ने गर्भपात कराने की जानकारी मुझे नहीं दी। अगर वह बात करता तो मैं भी तैयार हो जाती, लेकिन उसने धोखा दिया। इसके बाद एक दिन घर आकर मारपीट की। इसके चलते उसके कान के पर्दे तक फट गए हैं।

#CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #GirlAccusedOppositionLeader #ChhattisgarhBjp #MolestCaseInChhattisgarh #PalashChandel #Janjgir-champaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh: युवती बोली- भाजपा से जान का खतरा, धमका रहे; नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर लगाया है दुष्कर्म का आरोप #CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #GirlAccusedOppositionLeader #ChhattisgarhBjp #MolestCaseInChhattisgarh #PalashChandel #Janjgir-champaNews #VaranasiLiveNews