MP News: क्लास में वीडियो बनाने वाली छात्राओं को नोटिस, प्राचार्य बोले- कॉलेज पढ़ने आएं, कंटेंट बनाने नहीं

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा महाविद्यालय में कक्षाओं के भीतर रील बनाने कक मामला सामने आया है, जहां के मामले को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य (अंकुर तिवारी) ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित छात्राओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही, समस्त छात्र-छात्राओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधि दोहराई न जाए। वहीं प्राचार्य ने दो टूक शब्दों में कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा देना है न कि सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करना। कक्षाओं में मोबाइल फोन का दुरुपयोग शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित करता है और यह अनुशासन के खिलाफ है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन उपयोग को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी छात्र या छात्रा कक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन भी फोन जब्त किया जाएगा। ये भी पढ़ें-कड़ाके की सर्दी से कांपा MP, मालवा-निमाड़ में पारा लुढ़का, ग्वालियर-चंबल में कोहरा बना आफत यह निर्णय छात्रों में अनुशासन स्थापित करने और पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। महाविद्यालय प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद छात्रों में हड़कंप देखा जा रहा है। शिक्षा की गरिमा बनाए रखने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, लोगों का कहना है कि मौजूदा दौर और सोशल मीडिया युग में रील का प्रचलन जोरों पर है। खासतौर पर युवाओं में यह और भी ज्यादा है, जहां अब उनका यह शौक सर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि निर्देशों का कितना पालन होता है और क्या महाविद्यालय में अनुशासन पूरी तरह बहाल हो पाता है।

#CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #ChhatarpurBaramalharaCollege #MakingReels #MobilePhones #DisciplinaryNotice #CollegeAdministration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: क्लास में वीडियो बनाने वाली छात्राओं को नोटिस, प्राचार्य बोले- कॉलेज पढ़ने आएं, कंटेंट बनाने नहीं #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #ChhatarpurBaramalharaCollege #MakingReels #MobilePhones #DisciplinaryNotice #CollegeAdministration #VaranasiLiveNews