Chhatarpur: तंत्र विद्या करके मुझे नींबू दिया..हिंदू युवती ने सुनाई ब्लैकमेलिंग की आपबीती, कई राज किए उजागर
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श पैलेस में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक मुस्लिम युवक और युवती को हिंदू युवती के साथ ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल भेजा था। हिंदू संगठनों ने होटल में पहुंचकर आपत्तिजनक सामग्री के साथ युवक को पकड़ा और सड़क पर बाल पकड़कर मुंह पर गोबर का लेप लगाकर शुद्धिकरण किया और सिविल लाइन थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया था।अब इस मामले में हिंदू लड़की का बयान सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि अनस शेख नाम का युवक एक मुस्लिम युवती के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कुछ अश्लील वीडियो अनस शेख के मोबाइल में थी, जिससे वह हिंदू युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था और पैसे की मांग कर शारीरिक शोषण करना चाहता था।हिंदू लड़की ने बताया कि अनस ने तंत्र विद्या करके मुझे एक नींबू दिया और देर रात्रि मुक्तिधाम बुलाया मैं डर के मारे वहां नहीं गई, फिर कुछ दिनों बाद अनस ने अरबी भाषा में लिखा हुआ एक कागज दिया और कहा कि इसको पानी में डालकर पानी को पीना है और इत्र को लगाना है। इस इत्र को पूरे घर में छिड़काव करना है और परिवार को यह इत्र लगाना है। उसने एक शीशी में पानी दिया, जिसे पीने के लिए दबाव बनाया, ऐसा करके वह धर्म परिवर्तन कराना चाहता था।हिंदू युवती ने परिवार को तंत्र-मंत्र की सामग्री दिखाई तो परिवार के लोगों ने सामग्री का वीडियो बनाकर तंत्र-मंत्र सामग्री तालाब के पानी में फेंक दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हिंदू युवती का कहना है कि अनस खान ने कई लड़कियों की वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो मोबाइल में कैद की और ब्लैकमेलिंग की। युवती का कहना है कि उसने मुझ जैसी कई लड़कियों को ब्लैकमेल किया है।
#CityStates #MadhyaPradesh #Chhatarpur #MpNews #TantraVidya #MpCrimeNews #CrimeNews #छतरपुर #एमपीसमाचार #तंत्रविद्या #एमपीअपराधसमाचार #अपराधसमाचार #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:59 IST
Chhatarpur: तंत्र विद्या करके मुझे नींबू दिया..हिंदू युवती ने सुनाई ब्लैकमेलिंग की आपबीती, कई राज किए उजागर #CityStates #MadhyaPradesh #Chhatarpur #MpNews #TantraVidya #MpCrimeNews #CrimeNews #छतरपुर #एमपीसमाचार #तंत्रविद्या #एमपीअपराधसमाचार #अपराधसमाचार #VaranasiLiveNews
