Bihar News: अंगीठी के ताप ने छीन ली खुशियां, तीन मासूम और एक महिला की मौत, इलाके में मातम

भीषण ठंड और शीतलहर के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की अंबिका कॉलोनी में एक परिवार के चार सदस्य तीन मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग महिला दम घुटने से मारे गए। परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए परिवार ने कमरे के अंदर अंगीठी/वोरसी जलाई थी। देर रात तक अंगीठी जलती रही, जिससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी के कारण सो रहे लोगों को इसका एहसास तक नहीं हुआ। इस हादसे में 3 वर्षीय तेजश, 4 वर्षीय अध्याय, 7 माह की गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी की मौत हो गई। वहीं अमित कुमार, अमीषा और अंजलि गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राम पुकार सिंह, भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुबाष कुमार और नगर थाने के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। ये भी पढ़ें-Bihar: यहां ट्रायल के दौरान गिरा रोपवे,13 करोड़ की परियोजना फेल; अब दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज परिजनों के अनुसार, सुबह एक सदस्य को घबराहट महसूस हुई और उसने दरवाजा खोल कर ताजी हवा ली, जिससे होश आया। इसके बाद उन्होंने बाकी सदस्यों को जगाने की कोशिश की, लेकिन चार लोग अब हमेशा के लिए खामोश हो चुके थे। पूरा मोहल्ला इस हादसे से स्तब्ध और मातम में डूबा हुआ है। शीतलहर और ठंड से बचने की कोशिश ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

#CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: अंगीठी के ताप ने छीन ली खुशियां, तीन मासूम और एक महिला की मौत, इलाके में मातम #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews