Panipat News: प्रधानमंत्री आवास योजना के 101 लाभार्थियों को बांटे चेक

पानीपत। प्रधानमंत्री आवास योजना के 101 पात्रों को शुक्रवार को जिला सचिवालय में चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में शहरी विधायक प्रमोद विज और मेयर कोमल सैनी, भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने लाभार्थियों को चेक दिए। कार्यक्रम में 10 लाल डोरा से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए।शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि 101 पात्र लोगों को पहली व दूसरी किस्त दी गई है। यह सरकार का गरीबों के लिए मकान बनाने का एक तरह से तोहफा ही है। वर्तमान समय में 80 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। वृद्धा सम्मान भत्ता 35सौ रुपये प्रति माह पेंशन बुजुर्गों को दी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए आतंक के फन को कुचल डाला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम दफ्तर में आकर उनसे मिल सकते हैं व इस संबंध में कोई समस्या अगर भविष्य में आती है तो वो उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों की मदद कर रही है। मेयर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को योजना की जानकारी दी व इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया। निगम आयुक्त पंकज ने कहा कि इस योजना के संबंध में किसी भी पात्र को अगर कुछ समझने में समस्या है तो वह निगम में आकर इसकी जानकारी ले सकता है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने जो योजनाएं बनाई है उनका गरीबों को लाभ मिल रहा है। सरकार ने गरीबों के बारे में सोचा और उन्हें गैस सिलिंडर और मकान बनाने की सुविधा दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज, संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय व मनी त्यागी उपस्थित रही।

#ChequesDistributedTo101BeneficiariesOfPradhanMantriAwasYojana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: प्रधानमंत्री आवास योजना के 101 लाभार्थियों को बांटे चेक #ChequesDistributedTo101BeneficiariesOfPradhanMantriAwasYojana #VaranasiLiveNews