Kullu News: सीएचसी सैंज का होगा कायाकल्प, लगेंगे सीसीटीवी

स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होगा आठ लाख का बजटसंवाद न्यूज एजेंसीन्यूली/सैंज (कुल्लू)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सैंज का कायाकल्प किया जाएगा। केंद्र के भवन की मरम्मत की जाएगी। वहीं, मरीजों की सुविधा के लिए भवन में सीसीटीवी इंस्टाॅल किए जाएंगे। साथ ही परिसर में पेवर बिछाए जाएंगे। यह बात सीएचसी के प्रभारी डॉ. वरुण ने कही। सीएचसी की रोगी कल्याण समिति की बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में उपमंडल अधिकारी बंजार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा की गई। केंद्र के पास रोगी कल्याण समिति में आठ लाख का बजट है, जिसे आधुनिक मशीनों और उपकरणों की खरीद पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा एनएचपीसी की मदद से केंद्र भवन में सीसीटीवी इंस्टॉल तथा पेवर बिछाने का कार्य किया जाएगा। उधर, उपमंडल अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा कि सीएचसी सैंज क्षेत्र की 15 से अधिक पंचायतों की हजारों की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। मरीजों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बंजार या क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू न जाना पड़े। इसके लिए सीएचसी में सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

#CHCSainjWillBeRejuvenated #CCTVWillBeInstalled #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सीएचसी सैंज का होगा कायाकल्प, लगेंगे सीसीटीवी #CHCSainjWillBeRejuvenated #CCTVWillBeInstalled #VaranasiLiveNews