Chaturgrahi Yoga: साल 2025 के अंतिम दिनों में 4 बड़े ग्रह करेंगे बड़ा बदलाव, नववर्ष में मिलेंगे अच्छे परिणाम

Chaturgrahi Yog Horoscope Predictions: ज्योतिष शास्त्र में मौजूद सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हुए शुभ-अशुभ योग का निर्माण करते हैं। इन्हीं में से एक है चतुर्ग्रही योग, जो किसी राशि में एक साथ 4 ग्रहों के होने पर बनता है। ज्योतिष में इसे अत्यंत लाभकारी माना गया है। इससे जातकों पर चारों ग्रहों की कृपा बनी रहती हैं। जल्द साल के अंत में यह कल्याणकारी योग बनने जा रहा है। आपको बता दें, वर्तमान में धनु राशि में मंगल व सूर्य विराजमान है। 20 दिसंबर को शुक्र भी इसी राशि में अपना स्थान लेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर 2025 को बुध का गोचर धनु राशि में होगा। बुध के धनु में आते ही चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। इसका असर 12 राशियों पर पड़ेगा परंतु कुछ राशि वालों के लिए यह समय तकदीर बदलने जैसा रहेगा। इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव, करियर में प्रगति, बिजनेस में लाभ और प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।

#Predictions #National #ChaturgrahiYoga #ChaturgrahiYogaInDhanuRashi #ChaturgrahiYogaHoroscope #ChaturgrahiYogaImpactOnZodiacSign #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaturgrahi Yoga: साल 2025 के अंतिम दिनों में 4 बड़े ग्रह करेंगे बड़ा बदलाव, नववर्ष में मिलेंगे अच्छे परिणाम #Predictions #National #ChaturgrahiYoga #ChaturgrahiYogaInDhanuRashi #ChaturgrahiYogaHoroscope #ChaturgrahiYogaImpactOnZodiacSign #VaranasiLiveNews