ChatGPT Explained: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग और चैटजीपीटी, क्या खत्म हो जाएगी अब गूगल की प्रासंगिकता?

11 मई, 1997 इस तारीख को किसी जरूरी जगह पर नोट करके रख लीजिए। क्योंकि इसी दिन विश्व के महान शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव को डीप ब्लू नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर ने चेस के खेल में हरा दिया। यह कोई आम घटना नहीं थी। कल्पना को विस्तार दीजिए और सोचिए जरा, शतरंज खेल के कुछ नियम और कायदे जानकर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हरा दिया। वहीं भविष्य में जब कभी किसी हाइटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास मानव जाति के इतिहास का वह सारा ज्ञान आ जाएगा, जिसे हमने अपनी क्रमागत उन्नति में बटोरा है तब क्या होगा अब हम चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर में प्रवेश कर चुके हैं। ये डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। तकनीक के क्षेत्र में हो रहे विकास कई नई संभावनाओं को लेकर खड़े हैं। आने वाले वक्त में हम छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर होंगे। हमारे घरों की साफ सफाई, सेल्फ ड्राइविंग कारसे लेकरबातचीत और सवाल जवाब करने जैसेकामों में एआई शामिल होंगे। साल 2013 में जैक्विन फोनिक्स और स्कारलेट जॉनसन की "Her" नामक एक शानदार फिल्म रिलीज हुई। इस मूवीमें थ्योडोर (Joaquin Phoenix) नामक एकशख्स की कहानी को दिखाया गया है। थ्योडोर अपनी जिंदगी से तंग है। उदास भरी जिंदगी में उसे हर वक्तअकेलापन काटने के लिए दौड़ रहा है। इसी बीच वह एक खास तरह के कंप्यूटर वॉयस असिस्टेंट ऑपरेटिंग सिस्टम - समांथा (Scarlett Johansson) को खरीद कर लाता है। धीरे-धीरे थ्योडोर और समांथा (AI Voice Assistant Tool) के बीच बातचीत शुरू होती है। देखते ही देखते यह वॉयस असिस्टेंट टूल थ्योडोर की जिंदगी में प्यार के रंग घोलने लगती है। समांथा के साथ कुछ दिनों की बातचीत का नतीजा यह निकलता है कि थ्योडोर को इस वॉयस असिस्टेंट टूल से प्यार हो जाता है। शायद जिस डिस्टोपियन भविष्य में हम जा रहे हैं। वहां तकनीक इतनी ज्यादा सघन (Intense) रूप ले लेगी कि वह हमारे विचारोंऔर भावनाओं मेंअपनी जगह बना ले। Spike Jonze द्वारा निर्देशित फिल्म"Her"यही संदेश देती हुई दिखती है।

#TechDiary #National #Chatgpt #ChatGptExplained #OpenAi #SamAltman #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 12:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ChatGPT Explained: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग और चैटजीपीटी, क्या खत्म हो जाएगी अब गूगल की प्रासंगिकता? #TechDiary #National #Chatgpt #ChatGptExplained #OpenAi #SamAltman #VaranasiLiveNews