Kedarnath : अनुष्ठान पूर्वक खोले गए केदारनाथ मंदिर के कपाट...जयकारों से गूंज रहा धाम, जुटे हजारों श्रद्धालु

आज शुक्रवार को सुबह सात बजे वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के पावन पल के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलते ही केदारघाटी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी।कपाट खुलने से कुछ ही देर पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ पहुंचे और कपाट खुलने के बाद दर्शन किए। #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrives at Shri Kedarnath Dham ahead of the portals' opening of the dham pic.twitter.com/zn7wFaI8XRmdash; ANI (@ANI) May 2, 2025 कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सजाया गया है। वहीं, शासन, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात है। Chardham Yatra:ग्रीन कार्ड से लेकर ट्रिप कार्ड रखें संभालकर, यहां एक क्लिक में जानें सभी जरूरी अपडेट उन्होंने बताया कि केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। वहीं, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के बाद से दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज संवरकर तैयार हो चुका है। शुक्रवार प्रात काल विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में कापट उद्घाटन के साथ ही भक्तगम देवाधिदेव महादेव केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मेरे लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं भी कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित रहूंगा। - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

#CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #KedarnathYatra2025 #KedarnathYatra #BabaKedar #CharDhamYatra #ChardhamYatra2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 00:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kedarnath : अनुष्ठान पूर्वक खोले गए केदारनाथ मंदिर के कपाट...जयकारों से गूंज रहा धाम, जुटे हजारों श्रद्धालु #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #KedarnathYatra2025 #KedarnathYatra #BabaKedar #CharDhamYatra #ChardhamYatra2025 #VaranasiLiveNews