Bareilly News: मनरेगा का नाम बदलना भाजपा का षड्यंत्र - अशफाक सकलैनी
बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को मनरेगा का नाम बदलने वाले फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी चौकी चौराहा पर एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि यह कोशिश न केवल चिंताजनक, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है। कहा कि मनरेगा का जन्म जनसंघर्ष से हुआ है। इस कानून ने “हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो” का वादा किया। इसने ग्रामीण भारत को काम मांगने का कानूनी अधिकार दिया, 100 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की, विकेंद्रीकृत शासन को मजबूत किया। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना बीजेपी-आरएसएस की महात्मा गांधी के मूल्यों के प्रति लंबे समय से चली आ रही असहजता और अविश्वास को दर्शाता है। इस दौरान पंडित राज शर्मा, डॉ. मेहंदी हसन, रमेश श्रीवास्तव, मुकेश वाल्मीकि, विनोद कुमार, मोबिन खान, डॉ. आशिफ हुसैन आदि मौजूद रहे। संवाद
#ChangingTheNameOfMNREGAIsAConspiracyByBJP-AshfaqSaqlaini #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 02:59 IST
Bareilly News: मनरेगा का नाम बदलना भाजपा का षड्यंत्र - अशफाक सकलैनी #ChangingTheNameOfMNREGAIsAConspiracyByBJP-AshfaqSaqlaini #VaranasiLiveNews
