चंडीगढ़ में रंग बदलता माैसम: दिन में खिली धूप दे रही राहत, शाम ढलते ही ठंडी हवाओं से बढ़ जाती है ठिठुरन

चंडीगढ़ का मौसम दिन और रात के बीच दो अलग रंगों में नजर आ रहा है। दिन में खिली धूप ने सर्द मौसम में राहत दी लेकिन शाम होते ही चली तेज ठंडी हवाओं ने अचानक ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया। सुबह से दोपहर तक शहर में अच्छी धूप खिली रही। पार्कों में टहलने निकले लोगों से लेकर सड़कों पर घूमने वालों तक सभी ने धूप का आनंद लिया। मौसम सुहावना होने से पर्यटन स्थलों, बाजारों और खुले स्थानों पर भी भीड़ नजर आई। जैसे ही सूरज ढला, मौसम ने करवट ली और तेज ठंडी हवाएं चलने लगीं। हवा की तीव्रता बढ़ते ही लोग जल्दी-जल्दी घर लौटते दिखे। बाइक, स्कूटर और ई-रिक्शा से सफर करने वालों को ठंड का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने रात में अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनने पड़े। आने वाले दिनों में भी रहेगी ठंडक, सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी ऐसी ही ठंडक बनी रह सकती है। शीतलहर की हल्की दस्तक जारी रह सकती है। विभाग ने सुबह और शाम के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है ताकि बदलते मौसम का स्वास्थ्य पर असर न पड़े। डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह और देर शाम बाहर निकलने से बचें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा/दिल के मरीज। बाहर निकलते समय मफलर, टोपी, ग्लव्स और गर्म कपड़े जरूर पहनें।

#CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhColdWind #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में रंग बदलता माैसम: दिन में खिली धूप दे रही राहत, शाम ढलते ही ठंडी हवाओं से बढ़ जाती है ठिठुरन #CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhColdWind #VaranasiLiveNews