चंडीगढ़ में गलन बरकरार: ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, 14 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी; बढ़ सकता है कोहरे का प्रकोप

चंडीगढ़ में ठंडी हवाओं के झोंकों ने फिजा में गलन घोल रखी है। वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मगर ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहा। शाम साढ़े चार बजे तक धूप रही, इसके बाद ठंडक धीरे-धीरे बढ़ने लगी। चंडीगढ़ में दिन का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। धुंध नहीं होने के कारण उड़ानों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। ठंडी हवाओं ने चंडीगढ़ को कंपकंपा दिया। मौसम विभाग ने आठ जनवरी को आरेंज अलर्ट और 9 से लेकर 14 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी किया है। धूप खिलने के साथ ही पर्यटकों की भीड़ शहर के मुख्य स्थानों पर दिखाई दी। सुबह करीब एक बजे चंडीगढ़ सेक्टर-17 के प्लाजा में शॉपिंग और सैर सपाटे के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचे और पर्यटक भी। ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी ज्यादा है। फिलहाल तापमान में ज्यादा अंतर आने की कोई संभावना नहीं है। आने वाले समय में धुंध बढ़ सकती है। -सुरिंदर पाल, निदेशक, मौसम विभाग

#CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में गलन बरकरार: ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, 14 जनवरी तक यलो अलर्ट जारी; बढ़ सकता है कोहरे का प्रकोप #CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews