Chandigarh News: टेबल टेनिस में चंडीगढ़ ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया

चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के टीम इंवेंट में चंडीगढ़ ने मध्य प्रदेश को 3-0 के अंतर से हराकर ऑल इंडिया सिविल सर्विस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। इसका उद्घाटन जॉइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. मोहिंदर सिंह ने किया। इस टूर्नामेंट में सिविल सर्विसेज के लोगों ने जोश से हिस्सा लिया। इसमें पुरुष वर्ग में 35 टीमें और महिला वर्ग में में 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 11 कैटेगरी शामिल की गई हैं ताकि अलग-अलग एज ग्रुप और फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता पक्का हो सके। दूसरे मैच में कर्नाटक ने गुजरात को 3-0,बिहार ने रांची को 3-0,गोवा ने आरएसबी चेन्नई को 3-0,हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 3-2 और कानपुर ने देहरादून को 3-2 से हराया। महिला वर्ग के मुकाबले में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 3-1,राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 3-2,गुजरात ने आरएसबी चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर अगले दौर में पंहुचे।

#ChandigarhBeatMadhyaPradesh3-0InTableTennis #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: टेबल टेनिस में चंडीगढ़ ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया #ChandigarhBeatMadhyaPradesh3-0InTableTennis #VaranasiLiveNews