Chandauli Crime: कार वर्कशॉप में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले में थाना क्षेत्र के कटसिल स्थित कार के एक वर्कशॉप में 15 दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 हजार रुपये बरामद किए। शुक्रवार को आवश्यक कार्रवाई के पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि चंदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मातहतों के साथ बृहस्पतिवार की देर रात क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति धूरीकोट की तरफ से विकास भवन के पास अंडर पास जीटी रोड की तरफ आ रहे है। टीम ने मौके पर पहुंच कर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की मनीष यादव, राजन शर्मा निवासी ग्राम झांसी थाना चंदौली के रूप में हुई। वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग निकला। तीनों के पास से 17 हजार रुपये मिले। पूछताछ में तीनों ने 26 दिसंबर 2025 की रात कटसिला स्थित एक कार के वर्कशाप में घुसकर चोरी की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
#CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #CrimeNews #ChandauliPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:59 IST
Chandauli Crime: कार वर्कशॉप में चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #CrimeNews #ChandauliPolice #VaranasiLiveNews
