फुटबाल : विनय के गोल से चंदा क्लब की शानदार जीत

- रंजन स्पोर्टिंग और जीनियस क्लब बराबरी पर रहेसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। जिला फुटबाल संघ की ओर तोपखाना मैदान में चल रही दुर्गा सिंह मेमोरियल फुटबाल ट्रॉफी में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में चंदा फुटबाल क्लब ने विनय के गोल के चलते जीत प्राप्त की। दूसरे मैच में रंजन स्पोर्टिंग और जीनियस क्लब की टीम बराबरी पर रही।मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने मैच की शुरूआत कराई। पहला मैच चंदा फुटबाल क्लब और एफसीए क्लब के बीच हुआ। इसमें मैच के पहले हाफ में चंदा क्लब के विनय ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में एफसीए की ओर से वरुण भटनागर ने भी अपनी टीम के लिए दो गोल किए। इसके बाद मैच के आखिर समय में चंदा क्लब के वारिस ने अपनी टीम के लिए गोल मारकर टीम को जीत दिलाई। चंदा क्लब की टीम ने चार गोल से जीत प्राप्त की। विनय कुमार को उनके द्वारा शानदार दो गोल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दूसरे मैच में रंजन स्पोर्टिंग और जीनियस क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। मैच के पहले हाफ में 20वें मिनट में जीनियस क्लब के चित्रांश ने अपनी टीम का पहला गोल किया। मैच के दूसरे हाफ में रंजन स्पोर्टिंग के कृष्णा ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया। अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे मैच में कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर पूर्व डीएसपी उत्तराखंड सुरजीत कुमार, पूर्व खिलाड़ी विष्णु शर्मा, अशोक भटनागर, जिला फुटबाल संघ के सचिव ललित पंत, आयोजन सचिव हरीश ठाकुर आदि मौजूद रहे। निर्णायक विक्रांत राजपूत, सह निर्णायक दानिश अली और प्रिंस कुमार रहे।

#Match #Club #Team #Goal #Chanda #Football #Victory #Ranjan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फुटबाल : विनय के गोल से चंदा क्लब की शानदार जीत #Match #Club #Team #Goal #Chanda #Football #Victory #Ranjan #VaranasiLiveNews