Chamoli: अधिकारियों का दावा...अब आबादी क्षेत्र में आने से डरेगा भालू, जिला पंचायत ने किया ये 'डेंजर' प्रयोग
चमोली जिला पंचायत ने भालू की दहशत को कम करने के लिए अभिनव प्रयोग किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में डेंजर नाम की दवाई का वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया है कि इस दवाई के गांवों के रास्तों और सीमाओं पर छिड़काव करने से भालू आबादी क्षेत्र की ओर नहीं आ सकेगा। जिला पंचायत ने दवाई के साथ ही इसके छिड़काव की 60 मशीनें भी क्रय कर ली हैं। चमोली जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दहशत बनीहुई है। अभी तक भालू बदरीनाथ और केदारनाथ वन प्रभाग में चार लोगों को मार चुका है, जबकि लगभग 24 लोगों को घायल कर चुका है। 100 से अधिक मवेशियों को भी भालू अपना निवाला बना चुका है। भालू की दहशत इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल रास्तों की झाड़ियों का कटान भी किया, इसके बावजूद भालू की दहशत कम नहीं हुई। अब जिला पंचायत ने डेंजर नाम की दवाई क्रय की है। यह तरल और दवा की दानेदार गोली के रूप में है। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने ट्रायल के रूप में नंदानगर विकास खंड के दस ग्राम पंचायतों में इस दवाई और छिड़काव की मशीन का वितरण किया। Uttarakhand:वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर, लंबित प्रकरणों का होगा भुगतान
#CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliNews #Bear #BearAttack #DangerMedicine #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 23:41 IST
Chamoli: अधिकारियों का दावा...अब आबादी क्षेत्र में आने से डरेगा भालू, जिला पंचायत ने किया ये 'डेंजर' प्रयोग #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliNews #Bear #BearAttack #DangerMedicine #VaranasiLiveNews
