Chamba News: 10.21 ग्राम चिट्टा मामले में पकड़े आरोपी की जमानत याचिका खारिज

चंबा। 10.21 ग्राम चिट्टा के मामले में पकड़े आरोपी की जमानत याचिका को विशेष न्यायाधीश-द्वितीय चंबा रमणीक शर्मा की अदालत ने खारिज कर दिया। जानकारी के अनुसार 4 फरवरी 2025 को दोपहर लगभग 2:15 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर स्थित ईंट नाला वर्षा शालिका के समीप पंजाब नंबर की बाइक पर सवार आरोपी और उसका एक साथी बैठा था। पुलिस टीम द्वारा लगाए गए नाके को देख कर बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने बैग से थैली फेंक दी। पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। फेंके गए बैग को चेक करने पर उसमें 10.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने गवाहों और प्रत्यक्षदर्शी के समक्ष आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की। पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय में चालान पेश किया। मामले के तहत अब आरोपी ने अधिवक्ता के जरिये जमानत याचिका लगाई। जिसके तहत पक्ष-विपक्ष के आरोपों-प्रत्यारोपों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: 10.21 ग्राम चिट्टा मामले में पकड़े आरोपी की जमानत याचिका खारिज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews