UK: मोबाइल टावर होने के बावजूद सिग्नल के लिए जूझ रहे ये गांव, कॉल करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है
पिथाैरागढ़ जिले के दुर्गम गांव चामा और सीणी आज भी संचार सुविधा के लिए जूझ रहे हैं। इलाके में मोबाइल टावर तो खड़ा है लेकिन सिग्नल इतने कमजोर हैं कि ग्रामीणों को अपनों से बात करने के लिए दो किलोमीटर तक खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है। नेटवर्क की यह बेबसी ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की मजबूरी बन चुकी है। काॅल न हो पाने के कारण ग्रामीण आपात स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ भी नहीं ले पाते। डीडीहाट विकास खंड मुख्यालय से 28–30 किलोमीटर दूर स्थित सीणी और चामा गांवों में करीब दो वर्ष पूर्व बीएसएनएल का मोबाइल टावर स्थापित किया गया था। टावर लगने से ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब वे घर बैठे अपनों से संपर्क कर सकेंगे। यह उम्मीद जल्द ही टूट गई। हालात यह हैं कि कॉल करने के लिए घर से दो किलोमीटर दूर ऊंचाई की ओर जाना पड़ता है। आग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने टावर तो लगा दिया लेकिन सिग्नल देना भूल गया। गांव में विकास कार्य हुए ठप मोबाइल सिग्नल न होने का असर गांव के विकास पर भी साफ दिख रहा है। चामा ग्राम सभा में मनरेगा के तहत एक भी कार्य नहीं हो पा रहा है। मजदूरों का सत्यापन फेस स्कैनिंग के जरिए होता है लेकिन नेटवर्क न होने से सत्यापन संभव नहीं हो पा रहा। नतीजतन गांव में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं। इनकी भी सुनिए सिग्नल न होने से ग्रामीणों को अपनों से बात करने में भारी परेशानी हो रही है। - फकीर सिंह चौहान, ग्रामीण चामा चामा में लगा मोबाइल टावर अब सफेद हाथी साबित हो गया है। सिग्नल की कमी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। - लाल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान चामा मोबाइल में सिग्नल नहीं आने से ग्रामीणों को पहाड़ पर चढ़ना पड़ रहा है। मोबाइल टावर के सिग्नल बढ़ाने की मांग कई बार ग्रामीण कर चुके हैं परंतु दूरसंचार विभाग चुप्पी साधे हुए है। -भूपाल सिंह, ग्रामीण मोबाइल सिग्नल नहीं आने से 108 सेवा, बैकिंग सेवा आदि से ग्रामीण वंचित हो गए हैं। - चंचल सिंह, ग्रामीण सीणी-चामा में लगे मोबाइल टावर की सिग्नल क्षमता बढ़ाने के लिए संचार विभाग को निर्देशित किया जाएगा। - खुशबू पांडे, एसडीएम डीडीहाट
#CityStates #Pithoragarh #PithoragarhNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:29 IST
UK: मोबाइल टावर होने के बावजूद सिग्नल के लिए जूझ रहे ये गांव, कॉल करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
