Dehradun News: सड़क पर खड़ा किया वाहन तो कटेगा चालान

- औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए हुई बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बैठक आयोजित की गई। इसमें औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों, नगर पंचायत अधिकारियों और पुलिस ने प्रतिभाग किया। बैठक में पार्किंग का प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने कहा कि सड़कों पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी। वाहन पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार सामान्य चालान, दूसरी बार न्यायालय के चालान और तीसरी बार सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएश के अध्यक्ष सुनील उनियाल ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पार्किंग सुचारु रूप से चल सके, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में अनुशासन और यातायात व्यवस्था बेहतर हो। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी, अधिशासी अधिकारी आरड़ी पाठक, ट्रक यूनियन अध्यक्ष गुलफाम उपस्थित रहे।

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: सड़क पर खड़ा किया वाहन तो कटेगा चालान #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews