Meerut News: शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए चेयरमैन ने दिए निर्देश
मवाना। नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने नगर की पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठीक प्रकार से चलाए जाने व शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए पालिका के जलकल विभाग के अवर अभियंता अमित श्रीवास्तव व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अवर अभियंता को कड़े निर्देश दिए। पालिका अध्यक्ष ने फलावदा रोड पर हसमती हाॅस्पिटल वाली गली व फलावदा रोड पर मस्जिद वाली गली में आ रहे गंदे पानी को तत्काल पानी की लाइन की सफाई कराकर ठीक कराने के आदेश दिए। प्रत्येक माह प्रत्येक वार्ड में सभी बंद गलियों के अंत में पाइप लाइन की एंड कैप खोलकर वाॅशिंग कराने के निर्देश दिए। भैंसा रोड पर नाले के अंदर से जा रही पानी की पाइप लाइन को नाले के ऊपर से चालू करने एवं नगर में विभिन्न स्थानों जैसे पुलिस चैाकी, अटौरा रोड, होली चौक आदि पर पाइप लाइन में हो रही लिकेज को तत्काल ठीक कराने के लिए अवर अभियंता (जल) को आदेशित किया। पालिका चेयरमैन के साथ वार्ड सभासद नीरज खटीक, सलीम, सभासद पति सलमान, गुलफाम, रियाजुद्दीन, अमीर आजम भूरा, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।
#ChairmanGaveInstructionsForSupplyOfPureWater #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:39 IST
Meerut News: शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए चेयरमैन ने दिए निर्देश #ChairmanGaveInstructionsForSupplyOfPureWater #VaranasiLiveNews
